वोटर कार्ड कैसे सुधारे? । New voter card Apply। Voter card मे मोबाइल नंबर कैसे update करे
दोस्तो बहुत बार ऐसा होता है के हमारा वोटर कार्ड तो बनकर आ जाता है लेकिन हमे फोटो ठीक नहीं लगता है हम ये चाहते है के कोइ अच्छा सा फोटो हमारे वोटर कार्ड मे लग जाए तो इसके लिए अब अपको टेंशन लेना नही है अगर आप फोटो change करना चाहते है तो ये भी change हो जाएगा
हमलोग सब जानते है कि वोटर कार्ड बहुत ही important डॉक्युमेंट्स अगर कोई व्यक्ति की age first जनवरी को 18 year complete होता है तो उसको वोटर कार्ड अप्लाई करना जरूरी होता है अगर आपका भी वोटर कार्ड नहीं बन पाया है अभी तक तो अब अपको कही जाकर फॉर्म सबमिट करने की जरूरत नहीं है अब आप घर बैठे अपना अपने रिलेटिव का जिसका मन चाहे easily वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन के माध्यम से तो आज आपको वोटर कार्ड से रिलेटेड पुरी जानकारी देंगे और ये उम्मीद करते है के अपको इस पोस्ट को पड़ने के बाद वोटर कार्ड से रिलेटेड कोई भी प्रॉबलम नही आएगी
सबसे पहले हम जानेंगे के वोटर कार्ड सुधार कैसे करते है
Step 1:- सबसे पहले अपको अपना Google Chrome ओपन कर लेना है और उसमे टाइप करना है nvsp.in और सर्च करना है तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा
Step 2:- इस पेज मे अपको voter Portal सेलेक्ट करना है जैसे आप Vortal Portal पर क्लिक करेंगे तो अपको log in करने का ऑप्शन दिख जाएगा अगर आपका अकाउंट इस site पर पहले से बना हुआ नहीं है तो अपको सबसे पहले अकाउंट creat करना पड़ेगा
Step 3:- अपको ओपर की side मे creat account का option मिलेगा वहा कलिक करना है और अपना account बना लेना है आप Gmail या मोबाइल नंबर दोनो तरीके से अकाउंट बना सकते है अगर आप मोबाइल नंबर से account बनाते है तो अपको password set करने का option दिया जाएगा password कुछ इस तरह का होना चाहिए Abc@123 फिर अपको अपना प्रोफ़ाइल बनाना है प्रोफ़ाइल मे अपको अपना नाम और state सेलक्ट करके submit कर देना है
Step 4:- जब अपका account बन जाएगा तो अपको अपने मोबाइल नंबर और आप Jo भी पासवर्ड डाले है उसी password से log in कर लेना है
Step 5:- जैसे ही आप log in करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जहां बहुत सारा ऑप्शन मिलेगा उसमे से अपको correction in Votet I'd के ऑप्शन को select कर लेना हैै
Step 6:- इसके बाद अपके सामने welcome पेज आ जाएगा उसमे अपको कुछ करना नहीं है नीचे मे lets start का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है
Step 7:- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा के अपके पास पहले से कोई वोटर id कार्ड नंबर है या नहीं अगर आपके पास नंबर है तो अपको yes wale option को select कर लेना है
Step 8:- जैसे yes करेंगे तो आपसे अपका वोटर id नंबर मंगा जाएगा आप Jo भी वोटर कार्ड को सुधार कराना चाहते है उसका नंबर daal देना है और fetch detail पर क्लिक कर देना है
Step 9:- जैसे fetch detail पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वोटर कार्ड की पुरी detail आ जाएगी अपको अच्छे से अपनी detail चेक करके save & continue पर क्लिक कर देना है
Step 10:- इसके बाद अपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने बोला जाएगा अपको अपना नंबर डाल देना है फिर इसी number पर otp जाएगा अपको otp सबमिट कर देना है
Step11:- जब मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगी तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें बहुत ऑप्शन दिया रहेगा अपको जिसमे भी सुधार कराना है नाम, जन्मतिथि, फोटो change, जिस चीज मे भी सुधार कराना चाहते है वो select कर लेना है जैसे हमको अपने जन्मतिथि और नेम सुधार करनी है तो हम date of birth select कर लेंगे अपको बताते चले के आप एक बार मे कोई 3 चीज मे ही सुधार कर सकते है अगर अपको 4 चीज मे सुधार करानी है तो आप पहले 3 चीज मे सुधार करा ले फिर जब अपका वोटर कार्ड आ जाएगा तब फिर बचा हुआ मे भी सुधार करा सकते है अभी जैसे हमे डेट of birth और नाम मे सुधार कराना है तो हम दोनो मे टिक लगा लेंगे और save & continue पर क्लिक करेंगे
Step 12:- इसके बाद आपके सामने आ जाएगा ऑप्शन जैसे हमे नेम सुधार करना है तो सही नाम अपना डाल देंगे और सही डेट of बर्थ डाल देंगे फिर अपको age proof के लिए आधार कार्ड और नेम के लिए भी आधार कार्ड सेलेक्ट कर लेंगे हम आधार कार्ड सेलेक्ट किए है आपके पास जो भी document होगी select कर लेनी है
Step13:- फिर अपको रिलेवेंट documents अपलोड कर देना है अगर आधार कार्ड select किए है तो आधार कार्ड ही अपलोड करना है फिर save & continue कर देना है
Step 14:- इसके बाद जेनरल decleration फॉर्म ओपन होगा इसमें अपको अपना नाम, और जिस डेट मे फॉर्म fill कर रहे है वो डेट और jis जगह से भर रहे है वो डाल देना है और save & continue कर देना है
Step 15:- इसके बाद आपके सामने final पेज आ जायेगा इसमें आप जो भी सुधार कराए है सब लिखा रहेगा इसको सही से चेक कर लेना है अगर कुछ गलत लगे तो edit option पर क्लिक करके edit कर लेना है अगर सब detail सही है तो अपको Submit कर देना है जैसे submit करेंगे आपको congratulation करके एक पेज आ जाएगा वहा अपका रेफरेंस नंबर दिया होगा अपको वो save करके रख लेना है ताकि बाद में आप easily status चेक कर सकते है
New Voter card apply
अगर आपका भी अभी तक वोटर कार्ड नहीं बना है तो अपको अब टेंशन लेने की जरूरत नही है आप घर बैठे ही मोबाइल से New वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है अगर आप new वोटर कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो mere इस आसान से स्टेप को follow करे
इसमें ओपर की तरफ जैसा बताया गया है same इसी तरह अपको करना है ओपर मे step 1 से लेकर step 4 तक same प्रोसेस करना है
Step 5:- log in के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा उसमे अपको new Voter registration पर क्लिक करना हैै
Step 6:- फिर एक पेज आएगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा के आप वोटर कार्ड के लिए first time Apply कर रहे है तो yes पर क्लिक करना है और फिर save & continue कर देना है
Step 7:- इसके बाद अपको आपके सामने 3 ऑप्शन आयेगा पहला आप india के रहने वाले है दूसरा ऑप्शन रहेगा के आप indian citizen है लेकिन av आप बाहर country मे रहते है तीसरा ऑप्शन रहेगा के आप Indian नहीं है तो इसमें से अपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक Karna है जो लिखा होगा yes I am Indian citizen
Step 8:- इसके बाद आपसे अपका मोबाइल नंबर update कराया जाएगा जहा अपको अपना मोबाइल नंबर डलना है फिर उस मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट code भेजा जाएगा jise varification code की जगह डालकर varify कर लेना है
Step9:- इसके बाद आपके सामने form ओपन हो जाएगा जिसमें सबसे पहले अपको अपना डेट of birth ki details डालनी होगी और साथ मे आप जो document upload करेंगे वो भी select कर लेना है और फिर नीचे रिलेवेंट document upload ऑप्शन मिलेगा तो यहां से अपको document upload कर देना है जैसे अगर हम documents टाइप मे आधार card choose करेंगे तो हमको upload भी आधार कार्ड का ही फ़ोटो डालना होगा फिर save & continue कर देना है
Step 10:- फिर आपके सामने एक पेज आ जाएगा जहा अपको अपना नाम detail फिल करना होगा अपको बता दे के आप suru मे जो प्रोफ़ाइल बनाए थे यहां अपको automatic वही नेम फिल हो जाएगा अगर आप किसी और का voter Card अप्लाई कर रहे है तो यहां आप नेम change कर सकते है आगर अपको profile वाला ही नेम चाहिए तो फिर ये auto fill ही रहने दे फ़िर आप gender choose कर ले और फिर अपको side मे फोटो upload का ऑप्शन मिलेगा waha फ़ोटो अपलोड कर दे धियाना रहे के फ़ोटो का size 3.5cm to 4.5 cm के बीच ही होना चाहिए और 200kb का होना चाहिए अपको साफ फ़ोटो अपलोड करना है जिसमे आपका फेस clear दिखना चाहिए आगर आप फ़ोटो सही से upload नहीं करेंगे तो आपका form cancel कर दिया जाएगा फिर नीचे मे save & continue कर देना है
Step11:- फिर आपके सामने एक पेज आ जायेगा जिसमे अपको आपने family member की detail डालनी है आगर आपके family मे father, हसबैंड, मदर,या other किसी का भी family मे वोटर कार्ड हो तो उसका वोटर कार्ड नंबर box मे fill कर देना है उसके बाद अपको अपने gardian का नाम भरना है अगर father,mother, husband, इनमें से किसी का नेम gardian के तौर पर डालेंगे तो जायदा अच्छा होगा इसके बाद अपको नीचे मे select का ऑप्शन मिलेगा आप जिसका भी नेम gardian की जगह डाले है उसको टिक कर लेना है फिर save & continue कर देना है
Step 12:- जैसे ही आप save & continue करेंगे अपके सामने address का पेज ओपन हो जायेगा अपको अपना address फिल कर देना है फिर address proof मे आप जो भी document देना चाहते है वो सेल्क्ट कर लेना है फिर एक soft copy upload करना है address proof का उसके बाद नीचे मे save & continue पर क्लिक कर देना है
Step 13:- जैसे ही आप save & continue करेंगे अपके सामने decleration का पेज ओपन हो जायेगा इसमें अपको पहले date of birth का year और month डाल देना है फिर place डाल देना है जिस भी जगह मे रहते है उस स्टेट का नाम daal देना है और नेम of applicant की जगह अपको वही नाम डलना है जिसका अपने वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे है फिर save & continue कर देना है
Step 14:- इसके बाद आपके सामने फाइनल पेज आ जायेगा जहा form 6 मे लिखा हुआ पुरा detail मिल जायेगा अपको एक बार इसे अच्छे से देख कर फाइनल submit कर देना है
Submit के बाद एक पेज आएगा जिसमे congratulation लिखा रहेगा वही अपको रेफरेंस नंबर मिल जायेगा उसे अपको save करके रख लेना बहुत बार ऐसा होता है के submit के तुरंत हमें रेफरेंस नंबर नही मिलता है ऐसे में अपको tension लेने की जरूरत नहीं है दो या 3 दिन के अंदर अपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर रेफरेंस नंबर सेंड कर दिया जायेगा
अब बात करते है की proof क्या क्या चाहिए
Date of birth के लिए
आधार कार्ड,pan कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, Indian passport, school मार्कशीट,birth सर्टिफिकेट, या other कोई भी document दे सकते है लेकिन उसमे जन्मतिथि होनी चाहिए इसमें से कोई एक document होना चाहिए
Address के लिए आवश्यक proof
बैंक पासबुक, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंडियन passport, रूम रेंट पेपर, electric बिल, वाटर बिल, गैस connection बिल,अपको बता दे के आधार card valid नहीं है address proof के लिए Esme से कोई भी एक document होना जरूरी है
Replacement of Voter Card
अगर आपका वोटर card घूम होगया है और मिल नहीं रहा है या फिर अगर आपका पुराना वोटर कार्ड खराब होगया है तो ऐसे मे आप बिना किसी document के आप easily New voter कार्ड मंगा सकते है इसके लिए अपको replace वाले पोर्टल पर जाना होगा
इसमें अपको step 1 से step 4 तक same ही प्रोसेस करना है जैसे इस post के सबसे ओपर मे बताया गया है
Step 5:- जब आप log in कर लेंगे तो अपके सामने home पेज आ जायेगा इसमें अपको replacement Voter Card लिखा मिलेगा अपको इस पर click करना है
Step 6:- क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जायेगा के अपके पास पुराना वोटर कार्ड नंबर है या नही अगर नही है अपके पास तो आप को NO सेलेक्ट करना है अगर आपके पास पुराना वोटर कार्ड नंबर है तो अपको YES वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैStep 7:- फिर अपको अपना वोटर कार्ड नंबर daal कर fetch detail पर क्लिक कर देना है फिर इसके नीचे ऑप्शन मिलेगा proceed का तो अपको इसपर click करना है
Step 8:- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे अपकी वोटर कार्ड की पुरी detail दिखेगी अपको चेक कर लेना है अपनी detail फिर नीचे replacement of Voter Card पर टिक कर देना है जैसे ही टिक करेंगे आप तो ठीक नीचे मे continue का option मिलेगा अपको continue पर ही क्लिक कर देना है
Step 9:- फिर इसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर update करने का ऑप्शन दिया जायेगा अपको मोबाइल नंबर डाल देना है और अपके मोबाइल नंबर पर जो otp जाएगी उसे varification code की जगह डाल कर वेरिफाई करवा लेनी है
Step 10:- जैसे ही आप मोबाइल नंबर varify करवाएंगे वैसे ही आपके सामने एक New पेज आ जायेगा जहा अपको वोटर कार्ड जो replacement करना चाहते है उसका Reason लिखना होगा इसमें अपको कुछ जायदा लिखना नहीं है आप simply हम जो बता रहे ह वो लिख दीज्येगा अपको इसमें लिखना है I lost my Voter Card बस इतना ही लिखना है इसके बाद अपको save & continue कर देना है
Step 11:- इसके बाद आपके सामने पेज आएगा जिसमे अपको 3 ऑप्शन मिलेगा के किस तरह से आप अपने वोटर कार्ड को प्राप्त करना चाहते है इसमें हम I wish to receive Voter id by post वाला ऑप्शन choose कर लेंगे और save & continue कर देना है
अपको बता दे के पोस्टमैन आपका वोटर कार्ड घर लेकर आएगा तो अपको 30 रूपीस पोस्ट man को देना होगा जिसमे आपका 25 रुपीस सर्विस चार्ज रहता है और 5 रूपीज postman का तो अपको कुछ करना नहीं है बस पोस्ट man को 30 rupees देना है
Step 12:- इसके बाद आपके सामने payment का ऑप्शन आ जायेगा लेकिन अपको ये बता दें के अभी तक online payment का कोई ऑप्शन दिया गया नहीं है तो अपको offline पर सेलेक्ट करना है ऑफलाइन मतलब जो पोस्टमैन आपका वोटर कार्ड लेकर आयेगा उसे 30 rupees दे देना है तो ऑफलाइन select करने के बाद continue पर क्लिक करना है
Step 13:- जैसे continue पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फिल किया हुआ फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें अपकी detail दी रहेगी अपको इसे अच्छे से चेक करके submit पर क्लिक कर देना है
Finally अपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा अपको congratulation लिखा मिलेगा submit के बाद और इसी congratulation के पास मे ही अपको refrence नंबर लिखा मिलेगा उस नंबर को save कर लेना है ये नंबर application स्टेटस चेक करने के काम आता है
Update mobile नंबर और email ID
अगर आपको भी अपने वोटर कार्ड मे मोबाईल नंबर और ईमेल id लिंक करना है तो आप मेरे बताए हुए आसान से step को follow करे जैसा के हमलोग जानते है कि कुछ दिन पहले ही New update आया है जिससे आप अपने वोटर कार्ड को pdf फाइल मे download कर सकते है ये सुविधा अभी सिर्फ अनलोगो के लिए है जिसका वोटर कार्ड November 2020 के बाद बना है वही लोग अभी ये सुविधा का लाभ उठा सकते है लेकिन जिसका पुराना वोटर कार्ड है उसका भी download का अपडेट जल्द ही आ जायेगा और इस pdf फाइल को download करने के लए मोबाइल नंबर का वोटर कार्ड से लिंक होना जरूरी है इसलिए आपलोग लिंक कर ले mobile नंबर बहुत आसान है मोबाइल नंबर लिंक करना
Step 1:- सबसे पहले अपको nvsp.in search करना है फिर आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको log in का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करना है
Step 2:- अगर आपका account पहले से बना हुआ है तो अपको login कर लेना है otherwise अपको रजिस्टर New account पर क्लिक करना है और फिर अपको अपना वोटर कार्ड नंबर मोबाइल नंबर ये सब डालकर रजिस्टर कर लेना है Step 3:- फिर अपको log in का ऑप्शन आ जायेगा अपको mobile नंबर और password डालकर log in कर लेना हैStep 4:- लॉगिन करने पर एक इंटरफेस आयेगा जिसमे लिखा होगा self और family तो अगर आप अपने वोटर कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है तो अपको self पर क्लिक करना है अगर किसी दूसरे के वोटर कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक कराना चाहते है तो अपको self select कर लेना है हम यहां family सेलेक्ट करेंगे और next कर देंगे
Step 5:- जैसे next करेंगे तो आपसे epic नंबर मंगा जायेगा ये epic नंबर apko अपने वोटर कार्ड के ओपर मे लिखा मिलेगा उसे डाल देना है फिर next कर देना है
Step 6:- next करने के बाद आपके सामने form ओपन होकर आ जायेगा जिसमे वोटर कार्ड की पुरी details अपको दिख जाएगी इसमें अपको अगर Kisi मे correction कराना है तो आपको वहा ऑप्शन मिल जाता है जिसमे आप जो भी correction कराना चाहते है उसके सामने वाले box मे टिक करके सुधार कर सकते है हमे अभी फिलहाल सिर्फ मोबाईल number लिंक करना है तो हम अन्य वाले ऑप्शन पर टिक करेंगे
Step 7:- अन्य पर टिक करने के बाद अपको कुछ करना नहीं है form के निचे मे अपको मोबाइल नंबर और email ID डालने का ऑप्शन मिल जता है इसको fill करके submit कर देने है
Finally अपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और उसी टाइम अपको रेफरेंस नंबर दे दिया जायेगा अपको इस रेफरेंस नंबर को save करके रख लेना है ताकि आप बाद मे पता लगा सके के नंबर रजिस्टर हुआ है या नहीं
ये प्रोसेस complete होने मे एक महीने का टाइम लग जाता है एक महीने बाद ही मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा आपके वोटर कार्ड से,बीच बीच में आप रेफरेंस नंबर से स्टेटस चेक कर सकते है
आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताए और वोटर कार्ड से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम हो रही है तो आप comment मे पूछ सकते है
Comments
Post a Comment